एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत क्रिटिकल, डॉक्टरों ने जताई चिंता, एडमिट की दी सलाह

नरवाना/जींद : खनौरी बॉर्डर पर पिछले 20 दिन से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। किसान नेता की हेल्थ को लेकर डॉक्टरों ने नई अपडेट जारी की है। डॉक्टर का कहना है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत काफी क्रिटिकल होती जा रही है। डॉक्टरों की टीम ने भी उन्हें एडमिट होने की सलाह दी है। उनका बीपी कल से काफी कम होता जा रहा है।

डल्लेवाल की हेल्थ को लेकर जानकारी देते हुए डॉ. अवतार सिंह ने बताया कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का पहले दिन से हेल्थ चेकअप कर रहे है। 5 दिन पहले काफी रिपोर्ट क्रिटिकल चल रही। आज भी किडनी, हार्ट और कैंसर के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से बात हुई तो उन्होंने चिंता जताई है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत काफी डाउन है। उन्हें इस समय अस्पताल में एडमिट होना चाहिए। हमें उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंता है, लेकिन डल्लेवाल ने साफ कह दिया कि मेरी तरफ से मरणव्रत है और मुझे मेडिकल की जरूरत नहीं है। साथ में डॉक्टरों ने कहा कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण बैक्ट्रिया फैलने व वायरल होने का डर है।

Related Articles

Back to top button