एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

एनडीए नेता बैड एलिमेंट हैं …ए राजा के बयान पर लोकसभा में बवाल, माफी की मांग

लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दूसरे दिन डीएमके सांसद ए राजा के बयान पर बवाल हो गया. उन्होंने सत्ता पक्ष के नेताओं को ‘बैड एलिमेंट्स’ कहा. इस पर बीजेपी के नेताओं ने हंगामा किया. बीजेपी के नेताओं ने उनके इस बयान पर आपत्ति दर्ज कराई. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा ये हमें ‘बैड एलिमेंट्स’ कैसे कह सकते हैं? बीजेपी ने ए राजा से माफी मांगने की डिमांड की.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि ए राजा को माफी मांगनी चाहिए. इस पर उस समय चेयर कर रहे जगदंबिका पाल ने कहा कि राजा के बयान को सदन की कार्यवाही से हटा देंगे. दरअसल, हंगामे की शुरुआत ए राजा के उस बयान पर हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा आरएसएस को अपना पूर्वज मानता है. मगर मैं पूछना चाहता हूं कि संविधान में आरएसएस का क्या योगदान है?

हिंदू राष्ट्र के दावे को लेकर भी हुआ बवाल

डीएमके सांसद के इसी बयान पर बीजेपी के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और उनके बयान पर आपत्ति जताई.इसके अलावा ए राजा के हिंदू राष्ट्र के दावे को लेकर भी बवाल हुआ. डीएमके सांसद ने कहा कि बीजेपी संविधान में बदलाव करेगी और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करेगी. इस पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आपत्ति जताई और ए राजा इसका सबूत दें. जोशी ने कहा कि आपके पार्टी के उपाध्यक्ष ने चुनावों से पहले कहा था कि अगर भाजपा को 400 सीटें मिलती हैं, तो वे संविधान में बदलाव करेंगे और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करेंगे.

लोकसभा में संविधान पर चर्चा का दूसरा दिन

लोकसभा में संविधान पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री मोदी आज लोकसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देंगे. विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी आज सदन में अपनी बात रख सकते हैं. राहुल करीब 2 बजे लोकसभा में अपनी बात रखेंगे. दूसरे दिन संविधान पर चर्चा की शुरुआत संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने की. पहले दिन की शुरुआत राजनाथ सिंह ने की थी.

Related Articles

Back to top button