एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

जिंदल पुल से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार, 2 युवक गंभीर घायल

हिसार : आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला हिसार से सामने आया जहां जिंदल पुल से एक तेज रफ्तार कार करीब 6.5 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर गई। इस हादसे में कार सवार दो युवक घायल हो गए। कार पुल के ऊपर से नीचे उतरते समय वह बिजली के खंभों से टकरा गई। इससे आसपास के इलाके की बिजली गुल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुहंची।

जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 4 बजे की है। तेज रफ्तार कार शहर से दिल्ली की ओर जा रही थी। जिंदल ओवरब्रिज पर चढ़ते समय अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह ओवरब्रिज की दीवार से टकराने के बाद नीचे बिजली के खंभों से जा टकराई। राहगीरों ने घायलों को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि कार के एयर बैग खुलने से दोनों युवकों की जान बच गई, लेकिन इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद उनके हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए।

Related Articles

Back to top button