प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लगाई गोहाना बस स्टैंड की 28 रोडवेज बस, यात्री दिखे परेशान
गोहाना: पानीपत में आज होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर गोहाना बस स्टैंड से 28 बसे भेजी गई हैं। जिसके चलते बस में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। कई रूटों पर सुबहे से ही बस नहीं चली तो कई रूटों पर यात्रियों को बस के लिए घंटो का इंतजार करते नजर आए।
गोहाना बस स्टैंड पर इन दिनों करीब 50 हरियाणा रोड़वेज बसों की संख्या है। आज पानीपत में आज होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर गोहाना बस स्टैंड से 28 बसें भेजी गई हैं। जिसके चलते बस स्टैंड पर बसों की संख्या आधी से भी कम रहने की वजह से बसों में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही कई रूटों पर बसें नहीं चलने से यात्रियों को बस के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा है।
गंतव्य की ओर जा रही सवारियों ने इस परेशानी के चलते अपना गुस्सा व्यक्त किया। उन्होने कहा कि सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए थी। प्राइवेट बसों वाले सवारियों का इंतजार करते हुए काफी समय लगा देते हैं।
गोहाना बस स्टैंड इंचार्ज तेलु राम ने बताया गोहाना बस स्टैंड पर इन दिनों 50 के लगभग सरकारी रोडवेज की बसों की संख्या है। जिसके चलते आज पानीपत में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर गोहाना बस स्टैंड से 28 बसें भेजी गई हैं। यात्रियों को परेशानी न हो इसको लेकर प्राइवेट बस सभी रूटों पर चल रही हैं।