एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने किसान मसले पर सरकार का लिया पक्ष, कांग्रेस पर किए कटाक्ष

पानीपत: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का शादी में डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। ढांडा साले की शादी में जमकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिक्षा मंत्री के डांस का यह वीडियो अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है। महिपाल पंजाबी गाने ‘कोई भी कील सपेरा ले जुगा, नी नाग सांभ लै जुल्फां दे’ गाने पर थिरके।

बताया जा रहा है कि पानीपत के खोतपुरा गांव में जमकर डांस कर रहे ढांडा पर जब लोग नोट उड़ाने लगे, तो उन्होंने लोगों को हाथ जोड़कर ऐसा नहीं करने की अपील की। इसी बीच वे अपने साढू को भी डांस करने के लिए बुलाते दिखे। ढांडा के सबसे करीबी दोस्तों में गिने जाने वाले समाजसेवी राजीव जैन, मंत्री के साढू को डांस फ्लोर पर डांस करने के लिए लेकर आए। इसके बाद वहां सभी ने खूब डांस किया। करीब 1 घंटे तक शादी समारोह में रहने के बाद मंत्री अपने दूसरे कार्यक्रम के लिए निकल गए।

बता दें कि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की तबीयत पिछले सप्ताह काफी बिगड़ गई थी। दरअसल वे पंचकूला के सेक्टर 12 स्थित सार्थक मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। यहां निरीक्षण करने के तुरंत बाद जब वे चलने लगे, तो उन्होंने अपनी टीम से कहा था कि उन्हें अच्छा महसूस नहीं हो रहा है। इसके बाद मंत्री को उल्टियां आने लगीं।

Related Articles

Back to top button