Blog

भाई ने लिया तलाक, प्रेमी के साथ थाने पहुंची शादीशुदा बहन, बोली- 4 साल से मेरी जिंदगी… पुलिस से की ये मांग

राजस्थान के चुरू में एक शादीशुदा महिला थाने पहुंची. बोली- साहब मेरी मदद करो. मुझे और मेरे बॉयफ्रेंड को जान से मार डालने की धमकी मिल रही है. मेरे ससुराल वाले ये धमकी दे रहे हैं. पुलिस ने महिला को सामने बैठाया. कहा कि सारी बात विस्तार से बताओ. फिर उसन जो कहानी सुनाई उसे जानकर पुलिस वाले भी दंग रह गए. एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

एसपी दफ्तर में कितासर की 20 साल की गायत्री ने बताया- मेरी शादी 3 साल पहले जेगनिया गांव के व्यक्ति के साथ हुई थी. मैं यह शादी नहीं करना चाहती थी. क्योंकि मैं किसी और से प्यार करती थी. लेकिन घर वालों ने भाई के बदले आटा साटा में मेरी शादी कर दी थी. आटा साटा एक कुप्रथा है. जिसमें लड़की की अदला-बदली में शादी होती है. 9 महीने पहले जब मेरे भाई का तलाक हो गया तो मैंने भी अपने पति का घर छोड़ दिया और मायके आ गई.

पीड़िता बोली- पिछले 4 साल से मैं जेगनिया गांव के रामचंद्र के साथ रिलेशन में थी. रामचंद्र की राजलदेसर में जूते की दुकान है. हम दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन घर वालों ने आटा साटा की वजह से मेरी दूसरी जगह शादी कर दी. 9 महीने पहले जब मेरा आटा साटा छूटा तो मैं फिर से रामचंद्र के संपर्क में आ गई.

Related Articles

Back to top button