एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

रेलवे स्टेशन पर GRP टीम को देख घबरा गया युवक, पुलिस ने शक होने पर ली तलाशी तो उड़े होश

यमुनानगर : यमुनानगर की जीआरपी थाना पुलिस की टीम ने रादौर रोड स्थित रेलवे बाईपास अंडर ब्रिज पुल के पास से युवक को 40 लाख 73 हजार पांच सौ रुपाए के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने बताया कि वह इतनी बड़ी रकम यमुनानगर के शादीपुर के रहने वाले किसी खान नामक व्यक्ति से लेकर आया था और शादीपुर से वह अंडर ब्रिज रेलवे पुल के नीचे होता हुआ यमुनानगर आ रहा था

जीआरपी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग कर रहे थे। जब वह रेलवे अंडर ब्रिज पुल के नीचे गश्त कर रहे थे तो उन्हें एक युवक पर शक हुआ जिसके पास एक पिठू बैग था। वह युवक पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने लगा पुलिस को उस पर शक हुआ और जब जीआरपी पुलिस कर्मचारियों द्वारा उस युवक के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 40 लाख 73 जारी 500 रुपाए बरामद हुए।

पकड़े गए युवक की पहचान अक्षय कुमार सन ऑफ दिलीप कुमार के रूप  में हुई है। पुलिस ने उस युवक को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने इस घटना से अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है। अक्षय कुमार से इतना बड़ा कैश बरामद होने पर जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो पकड़े गए युवक ने केवल पुलिस को इतनी जानकारी दी है कि वह इतनी बड़ी रकम यमुनानगर के शादीपुर के रहने वाले किसी खान नामक व्यक्ति से लेकर आया था और शादीपुर से वह अंडर ब्रिज रेलवे पुल के नीचे होता हुआ यमुनानगर आ रहा था। यह पैसे अक्षय कुमार कहां से लेकर आया था और यह किस चीज के पैसे है इसके बारे में कोई जानकारी अभी तक पकड़े गए युवक से नहीं मिल पाई है। इस मामले में अभी और गहनता से जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button