दादरी कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा सांगवान पर गुंडे भेजकर मारपीट का आरोप, घटना सीसीटीवी में कैद, ऑडियो वायरल
चरखी दादरी : दादरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रही व प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता मनीषा सांगवान पर एक व्यापारी ने गुंडे भेजकर मारपीट करवाने के आरोप लगाए हैं। व्यापारी नेता के साथ हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी केमरे में कैद हो गई। साथ ही कांग्रेस नेत्री की व्यापारी के साथ वोटों की खरीद-फरोख्त की ऑडियो भी वायरल हुई है।
व्यापार मंडल ने जहां घटना को लेकर रोष जताया है, वहीं व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित के साथ सिटी पुलिस थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायत के साथ ऑडियो व सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई। व्यापार मंडल ने ठोस कार्रवाई नहीं होने पर दादरी बंद करने की चेतावनी भी दी है।
ग्राहक बनकर आया युवक
बता दें कि दादरी शहर के पुराना झज्जर रोड़ स्थित भवानी फर्नीचर के मालिक सुनील जांगड़ा द्वारा सिटी पुलिस थाना में शिकायत दी कि कुछ रोज पहले कांग्रेस नेत्री मनीषा सांगवान द्वारा वोट नहीं दिलवाने पर व्यापारी सुनील को फोन कर 10 लाख रुपए पैसे वापिस करने की बात कही गई थी। जिसकी ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। शिकायत में बताया कि सोमवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था उस दौरान एक युवक ग्राहक बनकर उसकी दुकान पर आया, उसके पीछे 10-12 युवक भी आ गए। उनमें से एक व्यक्ति ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। जब वह दरवाजा खोलने के लिए जाने लगा तो उसे धक्का मारकर अंदर की ओर ले गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
पिस्तौल दिखाकर धमकाया
जब वहां मौजूद वर्कर ने उसे छुड़वाने का प्रयास किया तो उसे पिस्तौल दिखाकर धमकाया और कहा कि इसे बेहोंशी का इंजेक्शन देकर बाथरूम में डाल दो। उक्त लोग जब उसे मार रहे थे तो उन्होंने मनीषा सांगवान का नाम लिया और कहा कि तुमने मनीषा सांगवान की वोट नहीं दिलवाई उनके 10 लाख रुपये वापिस करो।
सुनील ने बताया कि उसका मनीषा से कोई लेनदेन नहीं है। बाद में उक्त लोग दो गाड़ियों व एक बाइक पर मारपीट कर भाग गए और जाते समय परिवार को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि 24 दिसंबर को मनीषा सांगवान ने उसे फोन पर धमकी दी थी जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को दी है।
व्यापार मंडल ने दादरी बंद की दी चेतावनी
चरखी दादरी में व्यापारी के साथ मारपीट की घटना को लेकर व्यापारियों में रोष बना हुआ है। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने मंगलवार को व्यापारी से मुलाकात की। इस दौरान पूरे घटनाक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया और घटना की निंदा की। उसके बाद व्यापार मंडल संयोजक रविंद्र गुप्ता की अगुवाई में सिटी पुलिस थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि सुनिल पर दस लाख रुपये देने के झूठे आरोप लगाए हैं। व्यापारियों के साथ इस प्रकार की घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और घटना की पुनरावृत्ति हुई तो दादरी को बंद कर देंगे।
सिटी पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि पुलिस को शिकायत मिली है कि जिसमें पीड़ित पर कुछ युवकों ने दुकान में घुसकर मारपीट की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।