एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

पानीपत के शख्स का Amazon account साफ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जयपुर से दबोचा

पानीपत : पानीपत में साइबर थाना यूनिट को बड़ी कामयाबी मिली है। जिसमें टीम ने साइबर क्राइम करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक व्यक्ति से 5 लाख 70 हजार रुपये की साइबर ठगी की थी। आरोपी युवक की पहचान जयपुर निवासी दिनेश कुमार के रुप में हुई है।

जानकारी के अनुसार गांव नौल्था निवासी उमेद सिंह, जिला पानीपत ने पुलिस को शिकायत में बताया कि आरोपी ने Amazon अकाउंट का आईडी पासवर्ड चोरी कर उसके अकाउंट से 5 लाख 70 हजार रुपये निकाल लिये। इस संबंध में सुचना पाकर थाना साइबर यूनिट ने आरोपी दिनेश को जयपुर से गिरफ्तार किया गया।

डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि आरोपी के पास से 8 मोबाईल फोन, 30 सिम कार्ड, 22 क्रेडिट व डेबिट कार्ड, 6 मोहर बरामद की गई हैं। आरोपी युवक को आज कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है l

Related Articles

Back to top button