एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

1.5 साल की दिल्लगी, फिर ब्याह लाया दूसरी दुल्हनिया… गर्लफ्रेंड ने किया विरोध तो कुल्हाड़ी से काट डाला

24 नवंबर को झारखंड के रांची में एक नर कंकाल मिला था. पुलिस ने इस मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है. यह नरकंकाल एक महिला का था. महिला के बॉयफ्रेंड ने ही उसकी कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला था. फिर शव के टुकड़े कर उन्हें दफना भी दिया. कुछ दिन बाद वहां कुत्तों ने मिट्टी को हटाकर कंकाल बाहर निकाल दिया. जब गांव वालों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जल्द ही इस केस को सुलझा लिया है.

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने जब पूरी कहानी पुलिस को बताई तो उनके भी होश उड़ गए. आरोपी बोला- मेरा गर्लफ्रेंड संग डेढ़ साल तक अफेयर चला. लेकिन बाद में मैंने किसी और से शादी कर ली. जब गर्लफ्रेंड ने इसका विरोध किया तो मैंने उसे मार डाला.

घटना जरियागढ़ थाना क्षेत्र के भगवान पांज टोंगरी की है. जोजोदाग गांव निवासी नरेश भेंगरा का गांगी नामक युवती से अफेयर था. वह मूल रूप से रांची जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के मालगो टंगराटोली गांव की निवासी थी. नरेश का ननिहाल भी उसी गांव में था. ननिहाल आने जाने के क्रम में गांगी और नरेश के बीच प्रेम हो गया. दोनों फिर डेढ़ साल तक लिव-इन रिलेशन में रहे.

डेढ़ साल तक लिव-इन में रहे

डेढ़ साल साथ रहने के बाद गांगी काम करने तमिलनाडु चली गई और नरेश बेंगलुरु आकर रहने लगा. इस दौरान नरेश का संबंध दूसरी युवती के साथ हो गया. उसने उससे शादी कर ली. दोनों का एक बेटा भी हुआ.

पहली गर्लफ्रेंड को मार डाला

गांगी को जब पता चला कि नरेश ने दूसरी शादी कर ली है तो उसे बहुत गुस्सा आया. वह बेंगलुरु आ गई. उसके आने से नरेश डर गया. नरेश ने सोचा कि अगर गांगी ने उसकी पत्नी को सब बता दिया तो उसका घर टूट जाएगा. नरेश ने फिर सोचा कि गांगी को बहाने से कुछ दिन के लिए वापस भेज दिया जाए. बाकी वो बाद में संभाल लेगा. इसलिए वो गांगी को ट्रेन से हटिया लेकर आ गया. आठ नवंबर की शाम को वह गांगी को भगवान पांज टोंगरी पर ले गया. यहां दोनों किसी बात को लेकर आपस में झगड़ने लगे.

इसके बाद नरेश ने दुपट्टे से गला घोंटकर गांगी को मार डाला. फिर कुल्हाड़ी से शव के कई टुकड़े कर दफना दिया और घर चला गया. एसडीपीओ ने बताया कि 24 नवंबर को कुछ ग्रामीणों ने टोंगरी में नर कंकाल देखकर इसकी सूचना जरियागढ़ थाना को दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

Related Articles

Back to top button