एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

अंबाला में कोहरे और कम विजिबिलिटी से ट्रेनों के आवागमन में देरी, यात्री परेशान

अंबाला : कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है, इसी के चलते ट्रेनें देरी से चल रही हैं। धुंध की परत से दृश्यता बिल्कुल घट गई है। ट्रेनों के परिचालन पर कोहरे का असर जारी है। कम विजिबिलिटी के कारण कई ट्रेनें देरी से चली। ट्रेनें देरी से चलने से यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ रहा है।

अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (SR. DCM) नवीन कुमार ने बताया कि नॉर्थ इंडिया में अचानक फॉग शुरु हो गई थी। फॉग में प्रतिदिन अलग-अलग संख्या रहती हैं। कल अंबाला डिविजन में 17 ट्रेनें फॉग से इफेक्ट हुई थीं। कुछ गाड़ियां 30 मिनट लेट तो कुछ एक घंटा लेट अपने डेस्टिनेशन पर पहुंची थी। रेलवे की तरफ से पूरा प्रयास रहता है कि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो और स्टेशन पर प्रॉपर अनाउसमेंट की जाती हैं जिससे यात्रियों को पता लग सके।

Related Articles

Back to top button