बुमराह के लिए काल है ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, कभी नहीं हुआ आउट, बताया किस भारतीय गेंदबाज से है डर?
जसप्रीत बुमराह की गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है. उनके सामने अच्छे से अच्छा बल्लेबाज भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया का ऐसा बल्लेबाज भी है, जिसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बुमराह को लेकर कोई टेंशन नहीं है. वह आसानी से उनकी स्विंग गेंदबाजी को अब तक टैकल करता आया है. सबसे हैरानी की बात ये है कि बुमराह आज तक इस खिलाड़ी टेस्ट में आउट नहीं कर पाए हैं. यहां हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा की. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले उन्होंने कहा कि बुमराह को खेलना बहुत आसान है. हालांकि, ख्वाजा ने भारतीय टीम से बाहर एक गेंदबाज का नाम बताया, जिनसे उन्हें बहुत डर लगता है.
ख्वाजा हमेशा रहे बुमराह पर भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब गिनती के दिन रह गए हैं. 22 नवंबर से पहला मैच की खेला जाना है. इसके साथ ही बल्ले और बैट की बीच जंग शुरू हो जाएगी. पर्थ की तेज पिच पर दोनों टीमों के बल्लेबाज और गेंदबाज एक-दूसरे परीक्षा लेंगे. लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है.
ख्वाजा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह के यूनिक एक्शन के कारण शुरू में थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन थोड़ा खेलने के बाद बल्लेबाज उससे परिचित हो जाते हैं. ख्वाजा के मुताबिक उन्हें खेलने में कोई परेशानी नहीं होती है. आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं. दरअसल, टेस्ट में 2018 और 2019 में दोनों का आमना-सामना हुआ. इस दौरान बुमराह ने उन्हें 155 गेंद फेंकी लेकिन एक बार भी आउट नहीं कर सके. वहीं ख्वाजा ने 43 रन बटोरे. अगर ये आंकड़ा इस सीरीज में भी बरकरार रहा तो भारतीय टीम मुश्किल में आ सकती है.
ख्वाजा ने किसे बताया बड़ा खतरा?
उस्मान ख्वाजा का मानना है कि हर कोई सिर्फ बुमराह की बात करता है लेकिन भारतीय टीम में उनसे भी खतरनाक गेंदबाज मौजूद हैं. उनके मुताबिक फिलहाल टीम इंडिया के स्क्वॉड से बाहर मोहम्मद शमी जब फिट थे तब बहुत घातक गेंदबाजी करते थे. उनका सामना करना बहुत मुश्किल होता था. वह बहुत सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंद को सीम कराने में माहिर थे.
शमी को पढ़ना काफी मुश्किल था. बता दें टेस्ट में 2018, 2019 और 2023 में दोनों का आमना-सामना हुआ. इस दौरान शमी ने उन्हें कुल 296 गेंद फेंकी, जिसमें 242 गेंद डॉट रहे और दो बार उन्होंने आउट भी किया. वहीं ख्वाजा महज 36 की स्ट्राइक रेट से 109 रन बना सके, जिसमें 14 चौके शामिल थे.