एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

Sonipat में Encounter: पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल, पेट्रोल पंप पर की थी लूट

सोनीपत : सोनीपत जिले में कुंडली थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर दो कर्मचारियों और एक ट्रक चालक को गोलियां मारकर करीब 4 लाख रुपए लूटने के मामले में आखिरकार सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीम को सफलता हाथ लग ही गई, क्राइम ब्रांच एवीटी स्टाफ ने आज गांव रेवली के खेतों में अन्य लूट की योजना बना रहे जब दो बदमाशों को एक गुप्त सूचना पर गिरफ्तार करने के लिए रेड की तो बदमाशों ने क्राइम ब्रांच की टीम पर गोलियां चला दी और जवाबी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों बदमाशों के पैर में गोलियां मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है और दोनों बदमाश विक्की और जयप्रकाश बिहार के रहने वाले हैं। यह नेशनल हाईवे-44 पर कई लूट की वारदातों में शामिल बताए जा रहे हैं।

दोनों पर रखा था 10-10 हजार का इनाम

बता दें कि सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर स्तिथ गर्व पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने दो सेल्समैन और एक ट्रक चालक को गोलियां मारकर लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन जब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठने लगे और क्राइम ब्रांच की टीमों ने अपनी जांच में तेजी लाई तो पुलिस ने इस मामले में एक बदमाश को धर दबोचा और आज एक गुप्त सूचना पर क्राइम ब्रांच एवीटी स्टाफ की टीम अन्य दो बदमाशों को गिरफ्तार करने गांव रेवली के खेतों में पहुंची तो वहां पर मौजूद विक्की और जयप्रकाश निवासी बिहार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में भी पुलिस ने दोनों को भागते समय दोनों के पैर में गोली चला दी। पुलिस ने दोनों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए है। ये किस गैंग से जुड़े हैं इसको लेकर भी अब दोनों से पूछताछ की जाएगी। सोनीपत पुलिस ने पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में दोनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी रखा हुआ था।

Related Articles

Back to top button