नशेड़ी बेटे ने की मां की हत्या, वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हुआ हत्यारोपी
भिवानी : भिवानी जिले में मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने के मामला सामने आया है। यहां गांव मनान पाना में बेटे ने ईंट मारकर अपनी मां की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आरोपी बेटा वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग गया था।
मृतक महिला की उम्र 55 साल थी, जिसका नाम जीवनी देवी था। महिला के सिर पर चोट लगी है। महिला के बेटे सज्जन ने बताया कि उनके भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया है। हत्यारोपी सोनू नशे का आदि है। उसने नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया है। महिला के तीन लड़के हैं जो एक ही मकान में रहते हैं। 2 लड़के शादीशुदा है और हत्यारा सोनू कुंवारा हैं। महिला के पति की पहले मौत हो चुकी है।
चौकी इंचार्ज मनीष वालिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि महिला की ईंट से मारकर हत्या की गई है। महिला के सिर पर चोट लगी है। महिला के बेटे सज्जन ने बताया कि उनके भाई ने मां की हत्या की है। बड़े बेटे के बयान पर ही पुलिस ने छोटे बेटे सोनू के खिलाफ हत्या पर केस दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है।