एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

रोहतक में परचून की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

रोहतक : शहर की तेज कॉलोनी में परचून की एक दुकान में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए का सामान चलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

तेज कॉलोनी के दुकानदार अंकित ने बताया कि रात को वह दुकान बंद कर घर चले गया था, लेकिन कल सुबह 4 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद वह मौके पर पहुंचा और पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को फोन कर आग की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक उनकी दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। उन्होंने कहा कि लगभग 5 से 6 लाख रुपए तक का नुकसान हुआ है। उन्होनें जिला प्रशासन से मदद की गुहार की है।

Related Articles

Back to top button