एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

सामने थी ‘मौत’… भालू ने निकाली ऐसी आवाज, भाग निकले दो बाघ

आमतौर पर जंगल में शेर और बाघ की दहाड़ से ज्यादातर जानवर डरते हैं. लेकिन इसका उल्टा एक वीडियो राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से सामने आया है. टाइगर रिजर्व के जंगल में दो बाघ बैठे हुए थे. उनके सामने एक भालू आया. एक बाघ उस भालू की तरफ बढ़ा और दूसरा अपनी जगह पर बैठा रहा. तभी भालू ने एक चीख मारी तो उठकर आया हुआ बाघ अपनी जगह से दो कदम पीछे गया. उसके बाद भालू ने कई बार चीख लगाई और दोनों बाघ डर गए. उन्हें मौके से भागना ही सही लगा. फिर क्या कुछ सेकंड में दोनों भाग मौके से डरकर भाग गए.

अब टाइगर रिजर्व का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. प्राकृतिक तौर पर बाघ की शक्ति ज्यादा होती है और इस तरह की तस्वीर का सामने आना वाकई में दुर्लभ है. जंगलों में दबदबा तो शेर और बाघों का ही देखा गया है. इस तरह के वीडियो को देखकर हरकोई हैरान है. इसे एक मोटिवेशनल वीडियो के तौर पर भी लोग देख रहे हैं.

भालू को देखकर भाग गए बाघ

कई बार बड़ी मुश्किलों को देखकर उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश की जाती है. पहले से ही परिणामों की कल्पना करके डर जाते हैं. ऐसे में अपनी क्षमताओं की पहचान नहीं की जा पाती. लेकिन भालू के साहस के वाकई में एक बड़ी सीख ली जा सकती है. अपने से ज्यादा ताकतवर एक नहीं बल्कि दो बाघों का भालू ने कैसे सामना किया.

वो तब तक डटा रहा, जब तक कि दोनों बाघ उसके सामने से चले नहीं गए. उनमें से एक बाघ तो उसकी ओर आगे भी बढ़कर आया. भालू चाहता तो जान को मुश्किल में पड़ा हुआ समझकर वहां से भागने लगता है, लेकिन उसने उस मुश्किल परिस्थिति का सामना किया और अपनी क्षमता से ज्यादा लडकर उसपर जीत भी हासिल की.

Related Articles

Back to top button