एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

भारत आतंकवाद से लड़ने में सबसे आगे…मुंबई में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद मुंबई पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस-कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. इसके साथ ही विकसित भारत को लेकर बात की और कहा कि विकसित भारत हमारा लक्ष्य है लेकिन विकसित भारत के लिए विकसित महाराष्ट्र भी जरूरी है. क्योंकि महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है, जो हर क्षेत्र में सबसे आगे रहा है.

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि कि मुंबई भारत और दुनिया के लिए काउंटर टेररिज्म का सिंबल है. जब हम UNSC के मेंबर थे, तो हम काउंटर टेररिज्म कमेटी के अध्यक्ष थे. सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग हमने पहली बार भारत में मुंबई के उस होटल में की थी, जहां एक आतंकवादी हमला हुआ था. अब दुनिया देखती है कि आतंकवाद की इस चुनौती के सामने कौन खड़ा है.

मुंबई जैसा हमला दोबारा न हो

उन्होंने आगे कहा कि जब सब पूछते हैं कि आतंकवाद के आगे कौन खड़ा है, तो लोग कहते हैं भारत, आज हम आतंकवाद से लड़ने में सबसे आगे हैं. जब हम कहते हैं कि भारत जीरो टॉलरेंस रखता है, तो हमें इस बात को लेकर बहुत क्लियर रहना चाहिए कि मुंबई में जो हमला हुआ उसे कभी दोहराया जा सके. हमें आतंकवाद को भी बेनकाब करने की जरूरत है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा चुनाव हैं, जहां 20 नवंबर को मतदान हैं और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. इसको लेकर भी एस जयशंकर ने बात की. उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसी सरकार की जरूरत है, जिसके विचार केंद्र सरकार से मिलते हों.

इसके साथ ही विदेश मंत्री ने और अलग-अलग चीजों को लेकर भी बात की. उन्होंने ईरान-इजरायल के बीच चल रही जंग को लेकर भी बात की और कहा कि उस पर पीएम मोदी की पैनी नजर है. इन युद्धों को कैसे रोका जाए? उस पर मोदी सरकार काम कर रही है.

Related Articles

Back to top button