उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

INDIA के लिए प्रचार लेकिन कांग्रेस से दूरी…महाराष्ट्र और झारखंड के लिए क्या है केजरीवाल का प्लान?

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र और झारखंड में सहयोगी पार्टियों के लिए प्रचार करेंगे. सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के लिए प्रचार करेंगे. विशेष तौर पर केजरीवाल उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी के लिए प्रचार करेंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वो कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं करेंगे?

सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल झारखंड में भी प्रचार करेंगे लेकिन झामूमो के लिए लेकिन कांग्रेस के लिए करेंगे या नहीं, ये फिलहाल साफ नहीं है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है क्या हरियाणा चुनाव के बाद से केजरीवाल ने कांग्रेस पार्टी से पूरी तरह दूरी बना ली है क्योंकि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. दोनों के बीच साथ चुनाव लड़ने को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी.

चुनाव में कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. उसे 37 सीटों पर जीत हासिल हुई. वहीं आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गई है. आम आदमी पार्टी को हरियाणा में एक भी सीट पर जीत नसीब नहीं हुई. उधर, दिल्ली में भी दोनों दलों के अलग-अलग चुनाव लड़ने की बात पहले से ही साफ हो चुकी है. दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.

Related Articles

Back to top button