करनाल में नेशनल हाइवे पर कार और कंटेनर में भिडंत, 5 लोग घायल
करनाल : करनाल में रविवार देर रात नेशनल हाइवे पर कार और कंटेनर में भिडंत हो गई। इस भिडंत में कार में 5 लोग सवार थे। कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है तथा 4 अन्य को भी चोटें आई हैं।
दरअसल घायल युवक अपने परिजनों के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ कार में जा रहे थे, जब कार करनाल के आईटीआटी फ्लाईओवर पर पहुंची तो रोड पर साइड में खडे कंटेनर के पीछे जा टकराई। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार से जा रही थी। कार के एक साइड का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया है। गाड़ी में 5 लोग सवार थे, जिसमें ड्राइवर को काफी ज्यादा चोटें आई हैं। घायलों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं कंटेनर चालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने दोनों गाडियों को कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।