एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

ये कैसी दोस्ती: दोस्त ने दोस्त को दी खौफनाक मौत…वजह जान आप होंगे हैरान

रोहतक : रोहतक जिले के सेक्टर-22 के पास दोस्त ने ही दोस्त की गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी। हत्या की वजह शराब के नशे में हुआ झगड़ा बताया जा रहा है। मृतक युवक चरखी दादरी का रहने वाला है और ड्राइवर का काम करता था। फिलहाल इस मामले में शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक चरखी दादरी का रहने वाला नवीन सेक्टर-22 के पास अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान उनका आपस में झगड़ा हो गया, जिसके चलते नवीन उठकर चल पड़ा। उसके दोस्त ने अपनी पिकअप गाड़ी की पीछे से टक्कर मार कर नवीन के ऊपर चढ़ा दी और कुचल कर नवीन की हत्या कर दी गई। यही नहीं डंडे और पत्थरों से भी उस पर वार किए गए थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया था। शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि नवीन की हत्या उसके दोस्त ने ही की है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उन्होंने दावा किया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button