एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

चंडीगढ़ PGl जाने वाले मरीजों के लिए जरूरी खबर, पढ़ें…

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पीजीआई जाने वाले मरीजों के लिए जरुरी खबर सामने आ रही है। पीजीआई में अनुबंध पर तैनात हॉस्पिटल अटेंडेंट, सैनिटरी अटेंडेंट और वाहकों की चल रही हड़ताल को देखते हुए पीजीआई ने व्यापक आकस्मिक योजना लागू कर दी है। सोमवार को नए मरीजों का पंजीकरण नहीं होगा। सिर्फ फॉलोअप मरीजों का सुबह 8 से 10 बजे तक पंजीकरण होगा। पहले से किए गए ऑनलाइन पंजीकरण भी रद्द कर दिए गए हैं।

पड़ोसी राज्यों से अपील की गई है कि अगले आदेश तक वह मरीजों को रेफर न करें। हड़ताल पर गए कर्मियों को सफाई कर्मचारियों ने भी समर्थन दे दिया है। इससे शनिवार को इमरजेंसी और ट्रॉमा की सफाई व्यवस्था चरमरा गई। जगह-जगह इंजेक्शन और बायोमेडिकल वेस्ट के अंबार लग गए। इससे मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है। डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पीजीआई के चिकित्सा अधीक्षक व प्रवक्ता प्रो. विपिन कौशल ने बताया कि आपातकालीन, ट्रॉमा और आईसीयू सेवाएं रोजाना की तरह जारी रहेंगी।

Related Articles

Back to top button