एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

बदमाशों ने देर रात गाड़ियों में की तोड़फोड़, कई कारों के तोड़े शीशे, CCTV में कैद वारदात

रोहतक : प्रदेश में आए दिन बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां रोहतक जिले के सुभाष नगर में रविवार रात को बदमाशों द्वारा गाड़ियों के शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है। जब कॉलोनी के निवासी सुबह उठे तो उन्होंने गाड़ियों के शीशे टूटे मिले।

वहीं रात को बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो युवक गाड़ियों के शीशे तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरु कर दी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात को करीब सवा एक बजे बाइक सवार 2 युवक सुभाष नगर में घूमते दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने गली में खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। वहीं शीशे तोड़कर आरोपी युवक वहां से भाग गए।

Related Articles

Back to top button