हरियाणा में फसल खरीद शुरु…Ambala में नहीं हो पाई शुरु! मंडी में पड़ा धान भीगा
अंबाला : हरियाणा की मंडियों में सरकारी खरीद शुरू होने की बात कही जा रही है, लेकिन अंबाला की मंडियों में अभी तक धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पाई। हालांकि अंबाला कैंट अनाज मंडी की बात करें तो अब तक 30 हजार क्विंटल धान की आवक हो चुकी है।
मंडी सचिव की मानें तो मंडी में अभी तक सरकारी खरीद के कोई आदेश नहीं आए है जो आदेश हैं वह एक अक्टूबर से है। अगर कोई आदेश आते है तो उसके अनुसार धान की खरीद शुरू कर दी जाएगी और गेट पास भी उसी दिन कटने शुरू हो जाएंगे। वहीं उनका कहना है कि मंडी में किसानों के लिए सभी व्यवस्था कर दी गई है। चाहे वह सफाई, लाइट या फिर किसानों के लिए ठहरने की व्यवस्था, सभी अच्छी की गई है। किसान मंडी व्यवस्था से खुश नहीं है, उनका कहना है कि बारिश के कारण उनका मंडी में पड़ा धान भीग गया, जबकि सरकारी खरीद शुरू न होने से खेत में भी उनका धान खराब हो रहा है।