एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

महाकाल मंदिर में केक काटकर मनाया जश्न, भड़के पुजारी, कहा- ये हमारी संस्कृति नहीं

मध्य प्रदेश के उज्जै में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में केक काट कर जन्मदिन मनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती के द्वारा केक काटने के बाद अपने दोस्तों से मुंह पर केक ना लगाने की बात कही जा रही है. वहीं ये वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर क दिया गया. जिसके बाद से मंदिर परिसर में जन्मदिन मनाने और केक काटे जाने पर हंगामा मचा हुआ है. मंदिर के पुजारियों ने केक काटने की विरोध कर रहे हैं. पुजारियों ने कहा कि ये हमारी संस्कृति नहीं है. वहीं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

वायरल वीडियो से पता चला कि वीडियो में दिखाई दे रहे कर्मचारी प्रोटोकॉल कार्यालय के पास भोपाल की कम्पनी एआर-वीआर के हैं. ये कर्मचारी बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भस्म आरती के दर्शन कराते हैं. वहीं इसी कार्यालय में काम करने वाली एक कर्मचारी युवती का जन्मदिन मनाया गया था.

पुजारियों ने की कार्रवाई की मांग

वायरल वीडियो पर जब महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये वीडियो मेरे भी संज्ञान में आया है. इस वीडियो की जांच करवाई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह याद रहे की महाकालेश्वर मंदिर में केक काटने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी नंदी हॉल में कुछ श्रद्धालुओं ने केक काटा था और उसका वीडियो भी इसी तरह वायरल हुआ था.

Related Articles

Back to top button