एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा
फतेहाबाद में ट्रक से टकराई कार: हिसार से लौट रहे युवा मिस्त्री की मौत, अविवाहित था मृतक सोनू
फतेहाबाद : फतेहाबाद जिले के गांव खाराखेड़ी में जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने हिसार से आ रही कार ट्रक के पीछे टकरा गई। इस हादसे में युवा मिस्त्री 27 वर्षीय गांव नंगल निवासी सोनू की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्यवाही की है।