एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

कांग्रेस प्रत्याशी ने इनेलो के लिए मांगा वोट, समर्थकों ने कुर्ता खींच दिलाया याद…आपका निशान हाथ का पंजा है…

फतेहाबाद: हरियाणा में कई नेताओं ने अपने दल बदल लिये हैं, जिनमें कुछ विधानसभा चुनाव में फाइट कर रहे हैं। ऐसे कई नेता हंसी के पात्र बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला फतेहाबाद से सामने आया है। जब फतेहाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी ने बलवान सिंह दौलतपुरिया ने अपनी जनसभा में इनेलो के लिए जनता से वो मांग लिया। इस जनसभा में जमकर ठहाके लगे।

दरअसल दौलतपुरिया की वोट की अपील करते हुए जुबान फिसल गई है। उन्होंने कहा कि आप सब से मेरी अपील है कि चश्मे के सामने वाला बटन दबाकर हमें विजयी बनाएं। इस दौरान वह एक फ्लो में बोलते चले गए। उन्हें जरा सा भी इल्म नहीं था कि उन्होंने हाथ के पंजे की जगह चश्मा बोल दिया है।

बलवान सिंह ने ऐसा एक बार नहीं बल्कि बार-बार कहा। इसके बाद स्टेज पर बैठे बलवान सिंह के समर्थकों ने उनका कुर्ता खींचकर उन्हें गलती याद करवाई। बलवान सिंह दौतलपुरिया फिर भी नहीं समझे। इसके बाद समर्थकों ने उन्हें बताया कि आप कांग्रेस प्रत्याशी हैं और इनेलो के लिए वोट मांग रहे हैं।

Related Articles

Back to top button