बाइक को कुछ हो न जाए… सिर पर उठाकर ‘बाहुबली’ ने पार की उफनती नदी, Video वायरल
मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश का प्रकोप जारी है. इस कारण कई नदियां उफान पर हैं. नदियों का पानी सड़कों तक आ पहुंचा है. इस कारण सड़कें भी नदियों में बदल गई हैं. दमोह जिले से एक वीडियो सामने आया है, जो कि खूब वायरल हुआ है. इसमें दिखा उफनती नदी का पानी सड़क और नाले पर जा पहुंचा है. इस कारण सड़क और नाला पूरी तरह पानी में डूबा हुआ है. वहां से जब एक शख्स गुजरा तो उसने पाया कि वो बाइक के साथ तो सड़क पार नहीं कर पाएगा. बाहुबली की तरह उसने बाइक को सिर पर उठाया और नदी बन चुकी सड़क और नाले को पार किया.
10 दिन बाद हुई बारिश
दमोह जिले में बुधवार को 10 दिन के बाद भारी बारिश देखने मिल. जोरदार बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. नदी नाले उफान पर आ गए हैं. स्थिति यह की जिले के कई मुख्य मार्ग का संपर्क टूट चुका है और लोगों के घरों में पानी भर गया है. भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी बंद करने के निर्देश दिए हैं और लोगों से सावधानी रखने के लिए कहा गया है. सबसे अधिक बारिश का प्रभाव हटा में देखने मिल रहा है. यहां, सुनार नदी उफान पर होने से नगरी क्षेत्र में पानी आ गया है. वहीं, बटियागढ़ की जूडी नदी सहित तेंदूखेड़ा, तेजगढ़ के भी नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं.