एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी में फैसला…सैलजा नहीं लड़ पाएंगी विधानसभा चुनाव, 18-19 सीटों पर बनी सहमतिः बाबरिया

दिल्ली: दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बुधवार को बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद अजय माकन कर रहे थे। बैठक के बाद पत्रकारों से रुबरु हुए हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया कि 18 से 19 सीटों पर सहमति बन गई है। हलांकि उन्होंने कहा अभी इन सीटों पर अभी और चर्चा होगी।

वहीं इस बैठक में कुमारी सैलजा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने फैसला लिया है कि किसी भी राज्यसभा व लोकसभा सांसद को दावेदारी के लिए नाम नहीं रखा जाएगा। बाबरिया ने बताया कि हरियाणा में किसी भी सांसद को टिकट नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया यदि इसके बाद किसी सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ना है तो राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खऱगे से बात करें।

वहीं मौजूदा विधायकों के टिकट कटने के सवाल पर बाबरिया ने कहा कि सिटिंग गेटिंग का फार्मूला नहीं चलेगा। यदि उनके खिलाफ ज्यादा एंटी एनकंबेंसी होगी या दागी छवि होगी तो उनका टिकट बिल्कुल कट सकता है।

Related Articles

Back to top button