पेड पार्किंग के विरोध में जी डी गोयनका के छात्रों ने गेट पर किया प्रदर्शन, प्रशासन का किया घेराव
पिछले दस वर्षो से यूनिवर्सिटी में की जारी थी पार्क, अब पेड पार्किंग क्यों : छात्र
न्यूज़ डेस्क हरियाणा । सोहना । सुभाष पुलानी। हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना में सोहना गुरुग्राम रोड़ पर जीडी गोयंका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पेड पार्किंग के विरोध में प्रशासन का घेराव किया। वहीं यूनिवर्सिटी के एक नंबर गेट पर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। सैकड़ो छात्रों ने अपनी गाड़ियां गेट नंबर 1 के सामने खड़ी कर दी, जिसके चलते रोड़ पर जाम लगने की स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलते ही इंटेलिजेंस विभाग और गुप्तचर विभाग सहित शहर थाना पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और गाड़ियों को पुलिस ने रोड़ से अलग कराया।
आनन फानन में यूनिवर्सिटी प्रशासनिक अधिकारी प्रो अमित सिंह बाहर पहुंचे और छात्रों को समझाया, लेकिन छात्र नहीं माने और गाड़ियों को गेट नंबर एक के बाहर पार्क कर दिया। जहां यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से यूनिवर्सिटी में अंदर गाडियां पार्क की जा रही हैं। अब बिना सूचना के एक नंबर गेट बंद कर यूनिवर्सिटी के पीछे किसी निजी व्यक्ति को पार्किंग का ठेका दे दिया। जहां एक से डेढ़ किलोमीटर घूम कर यूनिवर्सिटी के पीछे पार्क कर अंदर जाना पड़ेगा।
वहीं बाहर मोजूद यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक विभाग के अधिकारी प्रोफेसर अमित सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी में फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को एमरजेंसी में निकलने में काफी दिक्कत होती है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने किसी निजी कंपनी को पार्किंग लीज पर दी है, जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं। सभी छात्रों को अपनी गाड़ी पार्किंग में पार्क करने के लिए बोल दिया गया है।
वहीं प्राप्त सूत्रों के अनुसार निजी कंपनी द्वारा पार्किंग में छात्रों से कार के लिए 1250 रुपए प्रतिमाह, बाइक के लिए 600 रुपए वसूल किए जायेंगे। जहां सप्ताह में दो छुट्टियां भी होती हैं। जहां छात्रों ने बताया कि यह यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा अतिरिक्त बोझ बताया गया।