उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

बिजली के खंभे पर चढ़ा युवक, लगा दी उफनती गंगा नदी में छलांग… लोग बनाते रहे वीडियो

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक ने तैराकी का ऐसा जानलेवा स्टंट किया, जिसने भी उसे देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. लोग युवक के इस हैरतंगेज कारनामे को एकटक देखते और वीडियो बनाते रहे. जान जोखिम में डालकर गंगा में छलांग लगाते नवयुवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो भैरों घाट का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो उन्होंने युवक की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने कहा कि युवक के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. वायरल वीडियो में एक नवयुवक बिजली के पोल पर चढ़कर लगभग 15 फीट की ऊंचाई से गंगा में छलांग लगाता दिखा. हैरानी की बात तो ये रही कि किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की. उल्टा उसका वीडियो बनाने में मशगूल रहे. वहां युवक के दोस्त भी थे.

क्या बोले एसीपी?

लेकिन दोस्त युवक को रोकने के बजाय आराम से उसका वीडियो बना रहे थे. युवक ने गंगा नदी में छलांग लगाई और इसके बाद क्या हुआ कुछ पता नहीं. लेकिन वीडियो जरूर वायरल हो गया. पुलिस तक भी यह वीडियो पहुंचा. एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने कहा कि लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है. अपील है कि गहरे पानी में न जाएं. जान से खिलवाड़ करने वाले युवक की पहचान की जा रही है. पुलिसकर्मियों की वहां ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि कोई और ऐसा न कर सकें.

पुलिस की तैनाती नहीं

गंगा नदी में ऐसे ही खिलवाड़ करते कई लोग अब तक डूब चुके हैं. लोगों का कहना है कि बढ़े जलस्तर के बावजूद आज तक मौके पर न तो वहां पुलिस की तैनाती हुई और और न ही सरकार इसकी कोई सुध ले रही है. लेकिन पुलिस प्रशासन से ज्यादा गलती तो खुद उन लोगों की है, जो लापरवाही बरतते हुए ऐसी स्टंटबाजी करते हैं.

Related Articles

Back to top button