एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

झारखंड: दोस्त के साथ गांजा खरीदने गया था, रास्ते में मिली ‘मौत’, अभिषेक मर्डर केस की कहानी

झारखंड की राजधानी रांची में 19 जुलाई की देर रात एचडीएफसी बैंक के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को अब पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी हुई है. मृतक का नाम अभिषेक कुमार सिंह है.

अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू फल मंडी के समीप रात लगभग 10 बजे के करीब अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभिषेक हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके नाम मो दानिश , मो अरमान और मोहम्मद साहिल हैं. तीनों अपराधियों के पास से वारदात में शामिल एक कट्टा, चाकू और 2 स्मार्टफोन बरामद हुए हैं. इसके साथ ही अपराधियों की ओर से लूट गए दो मोबाइल, पर्स और 700 रुपये भी मिले हैं.

दोस्त के साथ गांजा खरीदने गया था

रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 19 जुलाई की रात करीब 10:00 बजे अभिषेक अपने मित्र कुमार प्रिंस के साथ हरमू फल मंडी के पीछे हरमु नदी के किनारे गांजा खरीदने गया था.गांजा खरीदने के बाद जब अभिषेक वापस लौट रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने दोनों को रोक लिया. इस दौरान मारपीट कर उनसे मोबाइल ,पर्स और कीमती सामान लूट लिये.

इसी दौरान अभिषेक अपराधियों से उलझ गया. तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटनास्थल पर ही अभिषेक की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.

जानकारी मिलते ही रांची के एसपी, डीएसपी और अरगोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. फोरेंसिक टीम भी मौके पर आई. अभिषेक सिंह के दोस्त प्रिंस की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर अरगोड़ा थाने में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद डीएसपी पीके मिश्रा के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था. इसी टीम ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Related Articles

Back to top button