एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली

डूबी सड़कें, घुटने भर पानी, तैरते बच्चे… जलमग्न हुई दिल्ली की JJ कॉलोनी का Video

देश में मौसम का मिजाज बदल गया है. जहां तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ इलाके के लोगों के लिए आसमान से बारिश आफत बनकर बरस रही है. मौसम का हाल क्या बदला, देश की राजधानी दिल्ली पानी-पानी हो गई. ताजा तस्वीरें दिल्ली के बवाना से सामने आई हैं. यहां सड़कें कम दूर-दूर तक सिर्फ पानी ही दिख रहा है. दिल्ली में मुनक नहर बैराज टूटने से उत्तरी दिल्ली के बवाना की जेजे कॉलोनी में कमर तक पानी घुस गया है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बैराज टूटने से कैसे रिहायशी इलाकों में पानी घुस आया है. यहां सड़कें तो गायब ही हो गई हैं. लोगों को कमर तक भरे पानी में तैर-तैर कर जाना पड़ रहा है. बवाना की गलियां पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं. हालत ये है कि लोगों को अपने बच्चों को कंधों पर लेकर आना-जाना पड़ रहा है. मुनक नहर में पानी बढ़ा तो इसका जोर तटों पर पड़ा और बुधवार रात पानी के जोर से नहर का हिस्सा टूट गया.

हो सकती है पीने के पानी की कमी

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बैराज टूटने से कैसे रिहायशी इलाकों में पानी घुस आया है. यहां सड़कें तो गायब ही हो गई हैं. लोगों को कमर तक भरे पानी में तैर-तैर कर जाना पड़ रहा है. बवाना की गलियां पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं. हालत ये है कि लोगों को अपने बच्चों को कंधों पर लेकर आना-जाना पड़ रहा है. मुनक नहर में पानी बढ़ा तो इसका जोर तटों पर पड़ा और बुधवार रात पानी के जोर से नहर का हिस्सा टूट गया.

रात 2 बजे टूटा था नहर का बैराज

अधिकारियों की मानें तो रात करीब 2 बजे नहर टूटने की सूचना मिली थी, जबतक प्रशासन कोई कदम उठा पाता, पानी कॉलोनी में घुस चुका था. लोग गहरी नींद सो रहे थे और पानी उनके इलाके में घुस रहा था. जबतक लोगों की नींद खुली उनके इलाके से सड़के गायब हो चुकी थीं. हालांकि, अब जरूरी कदम उठाते हुए हरियाणा क्षेत्र में ही नहर का पानी रोक दिया गया है और बवाना में जहां नहर टूटी है वहां मरम्मत का काम चल रहा है, लेकिन बवाना की जेजे कॉलोनी के लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Related Articles

Back to top button