प्रांतीय उपाध्यक्ष बनने पर राम अवतार का किया जोरदार स्वागत
न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय निर्वाचन व व्यापारी सम्मेलन में नोएडा इकाई से प्रांतीय टीम में उपाध्यक्ष के पद पर विजयी घोषित राम अवतार सिंह को नोएडा आगमन पर नोएडा टेंट एसोसिएशन सेक्टर 12 व नोएडा टेक्निकल एसोसिएशन, सेक्टर 5 ने फूल-मालाओं व शाल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर राम अवतार सिंह ने कहा की उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व्यापारियों के हित को सुरक्षित रखने में अग्रसर रहती है। यदि आपकी व्यापार संबंधित कोई भी समस्या हो तो उसे व्यापार मंडल को जरूर सूचित करें। उसका समाधान कराया जाएगा।
उन्होंने कहा की व्यापार मंडल द्वारा 30 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। साथ ही व्यापारियों का 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, दुकान लूटने व जलने पर 25 लाख का बीमा प्रत्येक व्यापारी को मिलने व दुर्घटना बीमा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख करने तथा व्यापारी पेंशन 3 हजार से 30 हजार करने संबंधी मांग की जा रही है।
इस मौके पर नोएडा टेंट एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष जगदीश नागर, सचिव विनोद पंडित, कोषाध्यक्ष प्रवीण चौहान, विनोद पाल, धर्मपाल, आर. के चोपड़ा तथा टेक्निकल एसोसिएशन की तरफ से वारिस अली, वीरपाल, सुभाष त्यागी, सोहनवीर, कृष्ण त्यागी, रिजवान, तालिब, प्रमोद त्यागी, संदीप त्यागी, दीपक दुबे, सचिन त्यागी, जितेंद्र कुमार, सुखबीर चौहान, राशिद अली, हाजी तैयब आदि लोग शामिल रहे।