एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

श्री दरबार साहिब में Yoga करने वाली युवती को मिली पुलिस सुरक्षा

श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में योगा करने वाली लड़की अर्चना मकवाना को लेकर अहम खबर सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार गुजरात पुलिस ने अर्चना मकवाना को सुरक्षा दी है। बता दें कि अर्चना के खिलाफ थाना कोतवाली की पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज किया है। अर्चना गुजरात के वडोदरा की रहने वाली है और फैशन डिजाइनर है। वह हाउस ऑफ अर्चना के नाम से अपना ब्रांड भी चलाती है।

गौरतलब है कि अर्चना मकवाना ने अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बाद गुजरात पुलिस और गुजरात सरकार को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए धन्यवाद किया है और कहा कि, मैं सेफ हूं वडोदरा क्राइम ब्रांच ने मुझे सुरक्षा दे दी है। बता दें अचर्ना ने इस मामले संबंधी इंस्टाग्राम पर माफी मांग ली थी लेकिन उसका आरोप है कि उसे लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है।

इसी बीच योगा गर्ल अर्चना मकवाना की बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो कि चर्चा का विषय बनी हुई है। उधर, शिरोमणि कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि अगर लड़की श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेककर अपने गुनाह की माफी मांगती है तो अधिकारी इस बारे में विचार कर सकते है। हालांकि धामी ने कहा कि उक्त लड़की माफ करने योग्य नहीं है।

क्या है मामला

आपको बता दें कि गुजरात के वडोदरा की अर्चना मकवाना ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्री दरबार साहिब परिसर में योग किया, जिसको लेकर काफी विरोध हुआ। इसके बाद 22 जून को अर्चना ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी और अपलोड की गई तस्वीरें भी हटा दीं। अर्चना ने लिखा- मेरा इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। अगर ऐसा हुआ है तो मैं सभी से माफी मांगती हूं।’

Related Articles

Back to top button