सोहना में दो स्थानों पर चला डीटीपी का पीला पंजा
सोहना में अवैध निर्माणों पर जिला नगर योजनाकार का कहर गिरा है। डीटीपी की टीम ने दो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की है। जहां अवैध रूप से बनाए गए निर्माणों को मिट्टी में मिलाया गया है।
सोहना में अवैध निर्माणों पर जिला नगर योजनाकार का कहर गिरा है। डीटीपी की टीम ने दो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की है। जहां अवैध रूप से बनाए गए निर्माणों को मिट्टी में मिलाया गया है।
डीटीपी मनीष यादव ने बताया किि गांव रानी का सिंगोला व सांचौली में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई है। रानी का सिंगोला में अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी। जब टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि यहां अवैध रूप से एक गार्ड रूम सहित करीब 200 मीटर की रनिंग बाउंड्री मिली जिसे जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद टीम ने गांव सांचौली का रुख कर लिया जहां चार एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। टीम ने यहां चार दुकानें, 10 बाउंड्री वाल व 5 निर्माणाधीन मकानों सहित 15 डीपीसी व रोड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर एटीपी दिनेश मौजूद रहे। इस दौरान जेई सचिन, शुभम फील्ड टेक्नीशियन प्रमिल सहित सोहना सदर थाना पुलिस मौजूद रहे।