गुजरात के राजकोट टीआरपी गेम जोन मे आग लगने से बड़ा हादसा, 9 बच्चों समेत 32 की मौत और 1 लापता
हिरासत में मालिक और मैनेजर, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम भूपेंद्र
नई दिल्ली, गुजरात के राजकोट टीआरपी गेम जोन मे आग लगने के मामले में 9 बच्चों समेत 32 की मौत की सूचना है. अब तक 28 लोगो की बॉडी को सरकारी अस्पताल ले जाया जा चुका है. है 15 लोगो को हिरासत मे लिया गया. गेमिंग जोन के मालिक युवराजसिंह सोलंकी और मैनेजर नितिन जैन को हिरासत मे लिया गया. सीएम भुपेन्द्र पटेल ने कहा किसी की भी लापरवाही होगी, बक्शा नही जायेगा. राज्य में मंजूरी के साथ चल रहे सभी गेम जोनों में जांच आदेश दिए गए हैं. मंजूरी के बिना चलने वाले सभी गेम जोन बंद करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया. 24 घंटों में सभी गेम जोनों में जांच करके रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है.
टीआरपी गेम जोन में आग लगने का कारण
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग गैरजिम्मेदाराना वेल्डिंग के कारण आग लगी थी. गेम जोन के मैदान में गो कार्टींग रेसिंग के लिए 800 से ज्यादा टायर रखे गए थे. यहां क्षमता से अधिक लोग हुए शामिल हुए थे. खेल क्षेत्र में लगभग 300 लोगों के होने की सूचना है. मृतकों की पहचान के लिए डीएनए कराया जाएगा. परिजनों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे, डीएनए मैच हुआ तो शव सौंप दिया जाएगा. यह टीआरपी गेम जोन 4 साल से गुलजार था.
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र और गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने गिरिराज अस्पताल में घायलों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने गेम जोन में स्थिति का जायजा लिया
मामले की जांच के लिए एसआईटी के प्रमुख ने रविवार को कहा कि डिटेल में जांच की जाएगी और जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान की जाएगी. 25 मई की शाम को गुजरात के राजकोट शहर में एक गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई, जिसमें बच्चों सहित अब तक 32 लोगों की जान जाने की सूचना है.
मामले की तह तक जाएंगे, पूरी जांच होगी
एसआईटी हेड सुभाष त्रिवेदी ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है. किस विभाग ने क्या किया है, इसकी पूरी जांच की जाएगी. इसके लिए कौन जिम्मेदार है और क्या-क्या गलतियां हुई. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए क्या करने की जरूरत है, हम मामले की तह तक जाएंगे और पूरी जांच की जाएगी.
इससे पहले, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने रविवार को उस क्षेत्र का जायजा लिया. सांघवी ने संवाददाताओं से कहा, हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि हमारे पास मौजूद जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति अभी भी लापता है और उस व्यक्ति की तलाश करना हमारी जिम्मेदारी है. हम इसके लिए अधिकतम टीमें तैनात कर रहे हैं. सांघवी ने यह भी बताया कि सभी अधिकारियों को सुबह 3 बजे तक कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है और वह भी कलेक्टर कार्यालय में बैठेंगे.