हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा का BJP को दिया समर्थन, हनीप्रीत ने 15 मेंबरी कमेटी की ड्यूटी लगाई
नई दिल्ली, 24मई। सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के हरियाणा में भाजपा को समर्थन देने के खबरें सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म होते ही डेरा प्रबंधन ने अपनी कमेटियों को एक्टिव कर दिया है। डेरे के लिए फैसले के बारे में प्रेमियों को बताने के लिए 15 मेंबरी कमेटी की ड्यूटी लगा दी गई है। कमेटी ने यह मैसेज भंगीदासों को दिया है। अब भंगीदास ब्लॉक और वार्ड स्तर पर डोर टू डोर मैसेज पहुंचा रहे हैं। हालांकि डेरे की तरफ से कहा जा रहा है कि वह किसी पार्टी को सपोर्ट नहीं कर रहे। मगर, चर्चा है कि सिरसा में 300 और हिसार में 200 लोगों की टीम बनाकर डेरे का मैसेज श्रद्धालुओं तक पहुंचाया जा रहा है।
बता दें 5 दिन पहले भाजपा के नेताओं ने डेरे में जाकर डेरा मुखी राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा से मुलाकात की थी। उन्होंने भाजपा के लिए समर्थन मांगा था। हालांकि इसके लिए हनीप्रीत ने 3 से 4 दिन का समय मांगा था। इसके बाद भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को फिर डेरे जाकर संपर्क किया था। भाजपा नेता दावा कर रहे हैं कि इसके बाद हनीप्रीत ने उनके समर्थन के लिए 15 मेंबरी कमेटी को आदेश दे दिए हैं।