अवैध संबंध के शक में युवक ने की लिव-इन-पार्टनर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर जिले के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में 35 साल के शख्स को अपनी 50 वर्षीय ‘लिव इन पार्टनर' की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आरोपी गौतम को शक था कि पीड़ित विनीता कुछ अन्य लोगों से संपर्क...
गौतमबुद्धनगर जिले के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में 35 साल के शख्स को अपनी 50 वर्षीय ‘लिव इन पार्टनर’ की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आरोपी गौतम को शक था कि पीड़ित विनीता कुछ अन्य लोगों से संपर्क में थी। आरोपी ने यह भी बताया कि उसने महिला के प्रेम में अपनी पत्नी को छोड़ दिया था।
अधिकारी ने बताया कि महिला के पति के निधन के बाद से वे पिछले तीन साल से साथ रह रहे थे। वे सेक्टर 42 में रहते थे। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि मंगलवार रात गौतम ने विनीता के साथ मारपीट की जिससे वह बेहोश हो गई और फिर वह घर से चला गया।
उन्होंने बताया कि महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अपर उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।