हरियाणा

देवेंद्र बबली जल्द भाजपा में हों सकते हैं शामिल, JJP कर सकती है अनुशासनात्मक कार्यवाही

हरियाणा की राजनीति के अदर जेजेपी पार्टी केवल चीफ व्हिप अमरजीत डंडा पर आश्रित होकर रह गई है। अगर अमरजीत सिंह भी कहीं कुछ और निर्णय कर गए तो काफी समस्या की स्थिति हो सकती है? चीफ व्हिप का पद विधानसभा में किसी भी डीके के लिए काफी अहमियत रखता है ।

हरियाणा की राजनीति के अदर जेजेपी पार्टी केवल चीफ व्हिप  अमरजीत डंडा पर आश्रित होकर रह गई है। अगर अमरजीत सिंह भी कहीं कुछ और निर्णय कर गए तो काफी समस्या की स्थिति हो सकती है? चीफ व्हिप का पद विधानसभा में किसी भी डीके के लिए काफी अहमियत रखता है ।व्हिप जारी करने का क्षेत्राधिकार भी चीफ व्हिप का ही रहता है।पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जजपा पार्टी पर मंडरा रहा खतरा ऐसा लग रहा है मानो फिलहाल टल गया है।

10 विधायकों वाली जजपा को तोड़ने के लिए सात विधायकों का समर्थन जरूरी है। 10 में से चार विधायक दुष्यंत चौटाला के साथ हैं। तीन भाजपा के और दो कांग्रेस के साथ हैं। एक विधायक रामकुमार गौतम 4के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जजपा पार्टी पर मंडरा रहा खतरा ऐसा लग रहा है मानो फिलहाल टल गया है। 10 विधायकों वाली जजपा को तोड़ने के लिए सात विधायकों का समर्थन जरूरी है। 10 में से चार विधायक दुष्यंत चौटाला के साथ हैं। तीन भाजपा के और दो कांग्रेस के साथ हैं। एक विधायक रामकुमार गौतम ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।साल से बगावती  तेवर दिखा रहे हैं।

जेजीपी के अंदर मचे अंतर कलह  के चलते जेजेपी की भविष्य में हरियाणा के अंदर आगामी कुछ दिनों में क्या स्थिति रहेगी यह तो भविष्य के गर्भ में है! लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि जेजेपी पूर्ण विखराव की ओर है। पता चला कि जेजेपी को मजबूत करने का  दायित्व इन के प्रमुख संगठन करता ,संगठन संचालक तथा जेजेपी के संस्थापक अजय सिंह चौटाला ने खुद उठा लिया। जेजेपी ने जिस प्रकार से कुछ लोगों के बगावती शुरू को देखते हुए सख्त कदम उठाने शुरू किए हैं वह भी राजनीतिक रूप से आकलन का विषय है! जिन विधायकों ने पार्टी के खिलाफ लंबे समय से बगावत सुर  अपनाए हुए हैं पार्टी अब उनके खिलाफ  पूर्ण कार्रवाई की भी तैयारी में  है।

डिप्टी मुख्यमंत्री हरियाणा रह चुके दुष्यंत चौटाला  वर्तमान परिस्थितियों से जूझने के लिए तैयार है। दुष्यंत चौटाला की सबसे बड़ी ताकत उनके छोटे भाई दिग्विजय सिंह चौटाला है जो संगठन क्षमता को अच्छी तरह पहचानते हैं। जेजेपी के 10 विधायकों में से कितने विधायकों के खिलाफ जेजेपी भविष्य में कार्रवाई कर पाएगी यह भी भविष्य के गर्भ में है! लेकिन जल्दबाजी में चर्चाओं के अनुसार जेजेपी इन विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की तैयारी में है। अगर जेजेपी इन विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई  करती है तो  इन विधायकों के पास कोई रास्ता नहीं बचेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र बबली बहुत जल्दी विधिवत रूप से सार्वजनिक कार्यक्रम में भाजपा के अंदर शामिल होने को तैयार  है।

ऐसा भी हो सकता है कि वह कुछ अन्य विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा में शामिल होने से पहले इन विधायकों को जेजेपी से त्यागपत्र देना पड़ सकता है ! सूत्रों की माने तो यह गतिविधियां आगामी दो-तीन दिन के अंदर हरियाणा की राजनीति में घटित हो सकती है। आधिकारिक रूप से भले ही इसकी पुष्टि न हो लेकिन पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा के निवास पर हुई मुलाकात के बाद इन बातों से इनकार नहीं किया जा सकता।

Related Articles

Back to top button