एक्सक्लूसिव खबरेंराजनीतिराष्ट्रीय

‘मुझे गालियां दीं, कमरा एक मिनट तक बंद रहा और मेरे साथ…’, राधिका खेड़ा ने कांग्रेस के नेताओं पर गंभीर लगाए आरोप

नई दिल्ली,06मई। कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफे के बाद राधिका खेड़ा ने कांग्रेस के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने राधिका के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें गालियां भी दीं.

राधिका ने कहा, ’30 अप्रैल को जब मैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सुशील आनंद शुक्खा से बात करने गई थी, लेकिन उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और मुझे गालियां दीं. मैं बहुत चिल्लाई. उन्होंने लोगों से कहा कि नीचे जाओ और महासचिव को बुलाओ, लेकिन कोई नहीं हटा, फिर जब मैंने अपना फोन निकाला और कहा कि मैं आपकी रिकॉर्डिंग कर रही हूं, तो सुशील आनंद शुक्ला ने इशारा किया और उस कमरे में मौजूद 2 और लोगों ने दरवाजा बंद कर लिया.’

‘तीनों आदमी उठकर मेरी तरफ आए’
‘अंदर कमरा लगभग एक मिनट तक बंद रहा और मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया. तीनों आदमी उठकर मेरी ओर आए. मैं चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने दरवाजा खोलने की कोशिश नहीं की. मैंने दरवाजे को जोर से धक्का दिया और दरवाजा खोलकर चली गयी प्रदेश महासचिव के कमरे में लेकिन वह जूते उतारकर बैठे रहे, कोई खड़ा नहीं हुआ. किसी ने उस आदमी को नहीं बुलाया, किसी ने नहीं पूछा कि क्या हुआ?’

सचिन पायलट का किया जिक्र
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने सबसे पहला काम यह किया कि मैंने सचिन पायलट को फोन किया, लेकिन उन्होंने मुझसे बात नहीं की, उनके पीए ने मुझे बताया कि सचिन पायलट व्यस्त हैं. उनके पीए की किसी से बातचीत हुई थी. वहां उन्होंने मुझे घटना के बारे में कुछ भी न बोलने, अपना मुंह न खोलने के लिए कहा. इसके बाद मैंने भूपेश बघेल, पवन खेड़ा और जयराम रमेश को फोन किया, लेकिन उनमें से किसी ने भी जवाब नहीं दिया. बाद में भूपेश बघेल ने मुझे वापस फोन किया.’

Related Articles

Back to top button