बेहोशी की हालत में मिले युवक व युवती, पुलिस कर रही मामले की जांच
जीटी रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक युवक व युवती बेहोशी की हालत में पाए गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डालय 112 पर दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक व युवती को इलाज के लिए गन्नौर उपमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन गंभीर हालत...
जीटी रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक युवक व युवती बेहोशी की हालत में पाए गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डालय 112 पर दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक व युवती को इलाज के लिए गन्नौर उपमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन गंभीर हालत होने के चलते उन्हें रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया।
डायल 112 टीम ने मामले की जानकारी संबंधित बड़ी थाना में दी। सूचना के बाद बड़ी थाना से जांच अधिकारी हवलदार विनोद मौके पर पहुंचे। युवक की पहचान भरत निवासी छपरौली व युवती की पहचान रश्मी निवासी बागपत, यूपी के रूप में हुई है। थाना बड़ी प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि दोनों अभी ब्यान देने की स्थिती में नहीं है। जिस वजह से उनसे भी पूछताछ नहीं की जा सकी। दोनों की हालत किस वजह से बिगड़ी है इस बात की पुष्टी चिकित्सकों की द्वारा की जाएगी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।