हरियाणा

रेलवे रोड पर ट्रांसफार्मर में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो

न्यू रेलवे रोड पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक बोलेरो गाड़ी ट्रांसफार्मर में घुस गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी में लगे एयर बैग तक खुल गए।

न्यू रेलवे रोड पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक बोलेरो गाड़ी ट्रांसफार्मर में घुस गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी में लगे एयर बैग तक खुल गए। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। वहीं, मामले में पुलिस जांच कर रही है।

क्षतिग्रस्त हुई यह बोलेरो गाड़ी पूरे हालात बयां कर रही है। गाड़ी का जिस तरह से कचूमर निकला हुआ है उसे देखकर गाड़ी की स्पीड का अंदाजा लगाया जा सकता है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रांसफार्मर के पास लगा सीटीपीटी बॉक्स तक टूटकर दूर गिर गया। गाड़ी का नंबर भी टेम्परेरी है। लोगों की मानें तो गाड़ी गुड़गांव के सेक्टर-4-7 चौक से महावीर चौक की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि गाड़ी में दो युवक सवार थे। रात करीब डेढ़ बजे यह गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण चालक इससे संतुलन खो बैठा जिसके कारण यह गाड़ी ट्रांसफार्मर में जा घुसी।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस की मानें तो मामले की जांच की जा रही है। घायलाें को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button