हरियाणा

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने बताई 10वीं के रिजल्ट की DATE, 15 मई की जगह अब इस दिन आएगा परीक्षा परिणाम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ट ने इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है, लेकिन हाईस्कूल के परिक्षार्थी अब भी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच 10वीं के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर आ रही है...

भिवानीः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ट ने इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है, लेकिन हाईस्कूल के परिक्षार्थी अब भी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच 10वीं के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 10वीं के परीक्षा परिणाम को जल्दी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के लिए बोर्ड ने 15 मई का दिन तय किया था, लेकिन अब रिजल्ट की घोषणा 10 मई तक घोषित करने की बात कही जा रही है। चुनाव के मद्देनजर बोर्ड की ओर से सभी सब्जेक्ट की कॉपियों की मार्किंग 8 मई तक खत्म करने के ऑर्डर जारी किए हैं। और 10 मई को दसवीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख निर्धारित की गई है। कॉपियों की मार्किंग के लिए प्रदेशभर में सेंटर बनाए गए हैं। सभी विषयों की एक साथ मार्किंग सोमवार से शुरू हो चुकी है और 8 मई तक मार्किंग पूरी करनी है।

Related Articles

Back to top button