पिस्तौल के बल पर बदमाशों ने घर में की लूटपाट, घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद… केस दर्ज
जगाधरी की सुभाष नगर कॉलोनी में मुंह पर मास्क लगाए दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला से पिस्तौल के बल पर सोने की चेन, बालियां व तीन मोबाइल लूट लिए। घटना के समय आरोपियों ने घर में काम कर रहे एक मजदूर, किराएदार महिला व उसके
यमुनानगरः जगाधरी की सुभाष नगर कॉलोनी में मुंह पर मास्क लगाए दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला से पिस्तौल के बल पर सोने की चेन, बालियां व तीन मोबाइल लूट लिए। घटना के समय आरोपियों ने घर में काम कर रहे एक मजदूर, किराएदार महिला व उसके बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया। यह घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, सुभाष नगर कॉलोनी निवासी महिला नीरज गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे वह घर के मंदिर में पूजा करने बैठी थी। तभी दो बदमाश मास्क लगाए हुए घर में घुस गए।
आरोपियों ने उसे पीछे से पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने उस पर पिस्तौल तान दी और उसके गले से सोने की चेन, कानों से बालियां व तीन मोबाइल लूट लिए। इस दौरान आरोपी उससे पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। जब उसने आरोपियों को कहा कि उसके पास पैसे नहीं है तो आरोपी वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।