हरियाणा

रोहतक के गांव सिसरौली में पहुंचे अरविंद शर्मा का हुआ विरोध, युवती ने पूछा सवाल- 5 साल तक क्यों नहीं आए

हरियाणा के रोहतक लोकसभा सीट पर वहां के बीजेपी के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा का विरोध लगातार जारी है। शर्मा इस बार भी लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी है। जिसके लिए वह लगातार अपनी लोकसभा क्षेत्र में वोट की अपील करने के लिए जा रहे हैं। उनका कई जगहों पर...

रोहतक : हरियाणा के रोहतक लोकसभा सीट पर वहां के बीजेपी के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा का विरोध लगातार जारी है। शर्मा इस बार भी लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी है। जिसके लिए वह लगातार अपनी लोकसभा क्षेत्र में वोट की अपील करने के लिए जा रहे हैं। उनका कई जगहों पर विरोध हो चुका है।

इसी बीच अरविंद शर्मा आज रोहतक के गांव सिसरौली पहुंचे। जहां कार्यक्रम के बीच में उनका विरोध शुरू हो गया। एक युवती ने माइक लिया। उन्होंने सांसद से कई सवाल दागे। जिसमें मुख्य रूप से पूछा कि पांच साल तक सांसद कहां थे। अब इलेक्शन में उनके वोटों की जरूरत है, तो सांसद वोट मांगने आ गए। मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने युवती की बात का विरोध किया। पुलिस ने युवती से माइक लिया। उसे मंच से नीचे उतारा और वहां से जबरदस्ती बाहर की ओर ले गए।

Related Articles

Back to top button