एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

रक्षा सचिव गिरिधर अरमने के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल कजाखस्तान में एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में होगा शामिल

नई दिल्ली, 25अप्रैल। रक्षा सचिव गिरिधर अरमने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए 25-26 अप्रैल, 2024 तक कजाखस्तान के अस्ताना में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। इस बैठक में रक्षा सहयोग की विभिन्न गतिविधियों सहित शंघाई सहयोग संगठन के भीतर क्षेत्रीय हित के अन्य सुरक्षा मुद्दों की समीक्षा की जाएगी।

रक्षा सचिव मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान भारत का पक्ष रखेंगे। वे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा के लिए शंघाई सहयोग संगठन के मित्र देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगे।

Related Articles

Back to top button