हरियाणा

फरीदाबाद में दो पक्षों में विवाद; जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे, गाड़ी से की कुचलना की भी की कोशिश

फरीदाबाद में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ गया था कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की।

हरियाणा में जमीनी विवाद को लेकर बहुत सी खबरें सामने आती हैं, जिसमें दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ जाता है कि दोनों पक्ष एक दूसरे को मारने पर उतर आते हैं। वहीं मामला फरीदाबाद से सामने आया है, जहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ गया था कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की।

इतना ही नहीं बल्कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गाड़ी से कुचलने की कोशिश भी की। जिसका CCTV विडियो भी सामने आया है। जिसमें एक शख्स कार से दूसरे शख्स को टक्कर मार देता है, गनीमत उस शख्स का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, जिसके बाद वो बचाव करने के लिए कार पर पत्थर से हमला करता है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button