हरियाणा
पानीपत में दुकान के अंदर फटा फ्रिज, 500 मीटर दूर तक सुनाई दी आवाज; बाल-बाल बचा दुकानदार
पानीपत जिले के विकास नगर में दुकान में रखा पुराना फ्रिज अचानक धमाके के साथ फट गया। धमाके की आवाज पूरे क्षेत्र में सुनाई दी। दुकान का सामान तक बिखर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई। हालांकि घटना के समय दुकान में दुकानदार था, लेकिन वह...
पानीपत : पानीपत जिले के विकास नगर में दुकान में रखा पुराना फ्रिज अचानक धमाके के साथ फट गया। धमाके की आवाज पूरे क्षेत्र में सुनाई दी। दुकान का सामान तक बिखर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई। हालांकि घटना के समय दुकान में दुकानदार था, लेकिन वह बाल बाल बच गया।
विकास नगर निवासी सुरेंद्र ने बताया कि उसके भाई भूपेंद्र की विकास नगर में राधे-राधे करियाना स्टोर के नाम से दुकान है। उनकी दुकान में लगभग 20 साल पुराना फ्रिज रखा हुआ है। सुबह फ्रिज में अचानक स्पार्किंग हुई और आग लग गई। उसका भाई भूपेंद्र आग बुझाने लगा तो धमाके के साथ फ्रिज फट गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि 500 मीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। दुकान का सामान बाहर बिखर गया।