उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

हल्द्वानी में झोपड़ियों में लगी भीषण आग

हल्द्वानी: हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा अंतर्गत आने वाले चोरगलिया रोड चिराग अली शाह बाबा मज़ार क्षेत्र में मजदूरों की कई झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई है। आग इतनी विकराल थी, कि घरेलू सामान और झोपड़ी जलकर खाक हो गई। घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई दरअसल शुक्रवार रात कुछ मज़दूरों की झुग्गी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेज हवा से कुछ ही देर में आग की लपटें एक झुग्गी से दूसरी और फिर कई झुग्गियां आग की लपटों में स्वाहा हो गई। अग्निकांड में कई मजदूरों का घरेलू सामान, नकदी आग की भेंट चढ़ गए हैं। दमकल वाहनों कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाने में जुट गए।

Related Articles

Back to top button