न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । गौतम बुध नगर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मुमताज आलम की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। समाजवादी पार्टी से प्रदेश सचिव रह चुके मोहम्मद मुमताज आलम पूरे लोकसभा क्षेत्र में एकमात्र मुस्लिम प्रत्याशी हैं। इसके साथ ही इन्होंने क्षेत्र में रहकर लोगों के लिए कार्य किया है जिसके चलते न केवल मुस्लिम समाज बल्कि सर्व समाज में इन्हें बराबर सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सर्व समाज का समर्थन उनके साथ है इसलिए उनकी जीत पक्की है। गुरुवार को प्रत्याशी मुमताज आलम ने अपने समर्थकों के साथ नोएडा विधानसभा क्षेत्र स्थित गिझोड़, होशियारपुर, निठारी, मोरना, कनावनी और 25 फुटा रोड पर घर-घर जाकर संपर्क किया और चुनाव चिन्ह कंप्यूटर के सामने का बटन दबाकर उन्हें बहुमत से विजई बनाने हेतु अपील की।
इसके साथ ही उन्होंने चुनाव संबंधी अपने मेनिफेस्टो को लेकर एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता स्थानीय सांसद की निष्क्रियता के चलते बहुत परेशान है। यहां पर वही कम दिखाई देते हैं जो नोएडा अथॉरिटी करती है। सांसद निधि से किए गए कार्य न के बराबर हैं। यहां पर जनता की सबसे बड़ी समस्या है अपने बच्चों को पढ़ाने की। जनसंख्या के अनुपात में यहां पर सरकारी स्कूल व अस्पतालों की संख्या एकदम कम है। लोगों ने घर तो ले लिए मगर उनकी रजिस्ट्री नहीं हो रही है। युवा पढ़ लिख के बेरोजगार होकर मोबाइल पर गेम खेल रहे हैं और वीडियो देख रहे हैं क्योंकि उनके पास रोजगार नहीं है। यहां का विकास एक सीमित क्षेत्र तक है नोएडा से जरा सा आगे बढ़ो तो दूर-दूर तक विकास का कोई नामोनिशान नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। लोगों से मिल रहे प्यार और आशीर्वाद से यह तय हो चुका है कि आने वाली 4 जून को वो ही सांसद बनने जा रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और उन्हें जगह-जगह सम्मानित किया। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ इस्लाम, शाहरुख, नीरज कश्यप, शिवेंद्र कुशवाहा, हिम्मत सिंह चौहान, अशरफ खान, आकाश, फुरकान, अंकित गुप्ता आदि मौजूद रहे।